Friday, July 17, 2015

कर्म



एक पक्षी जब तक जीवित रहता है तब तक वह चीटीयों को अपना आहार बनाता है ।
पक्षी के मर्णॊंपरांत चीटियाँ पक्षी को अपना आहार बनाती हैं ।
समय और परिस्थियाँ किसी भी समय बदल सकती हैं ।
इसलिये किसी की अवहेलना या किसी के कष्ट का कारण न बनें ।
यह संभव है कि आज आप शक्तिशाली हो , लेकिन याद रखें ,
समय आप से अधिक शक्तिशाली है ।
जहाँ एक वृक्ष से लाखों मचिस की तीलियाँ बनाई जा सकती हैं ।
वही एक माचिस की तीली से लाखों वृक्ष भी जल सकते हैं ।
इसलिये
अच्छे बनो और अच्छे कर्म करो ।