Thursday, November 14, 2019
सुख कहां मिलता है-Where do you get happiness-Buddha story
अतीत का पीछा न करो ।
भविष्य के भ्रम जाल मे न फ़ंसो।
अतीत व्यतीत हो गया ।
भविष्य अभी अनागत है ।
यहाँ अभी इस क्षण जीवन जैसा है , उसी को धारण करो
साधनाभ्यासी ,स्थिरता और मुक्त भाव मे जीता है ।
कल की प्रतीक्षा की , तो विलम्ब होगा।
मृत्यु अचानक धर दबोचती है
उससे हम क्या समझोता कर सकते हैं ?
भिक्खुजन उसी का आह्वान करते हैं
जो दिन और रात
सचेतानावस्था मे जागृत रहता है
जो जानता है कि
एकान्तवास का उत्तमतर मार्ग क्या है । ”
स्त्रोत : मॆट्टा सुत्त(M. 131); भदिद्कारता सुत्त, आंनद भद्दकारता सुत्त
“Do not pursue the past.
Do not lose yourself in the future.
The past no longer is.
The future has not yet come.
Looking deeply at life as it is
in the very here and now,
the practitioner dwells
in stability and freedom.
We must be diligent today.
To wait until tomorrow is too late.
Death comes unexpectedly.
How can we bargain with it?
The sage calls a person who knows
how to dwell in mindfulness
night and day
‘one who knows
the better way to live alone.’”
Source : Bhaddekaratta Sutta (M. 131); Ananda Bhaddekaratta Sutta (M. 132); Mahakaccana Bhaddekaratta Sutta (M. 133);
Wednesday, November 13, 2019
Tuesday, November 12, 2019
कार्तिक पूर्णिमा का बुद्ध-धम्म में महत्व
🌹कार्तिक-पूर्णिमा🌹
🌷 कार्तिक पूर्णिमा का बुद्ध-धम्म में महत्व🌷
आज 12 नवम्बर 2019 कार्तिक पूर्णिमा है. कार्तिक पूर्णिमा की सभी देशवासियों को -
🙏 हार्दिक बधाई ,
🙏 मंगलकामनाएँ,
🙏 धम्मकामनाएँ...
🔸1) विश्वगुरु शाक्यमुनि भगवान् तथागत गोतम बुद्ध द्वारा ,
संघ के प्रथम 60 अर्हत भिक्खुओं को लोक कल्याण हेतु चारों दिशाओं में जाकर धम्म प्रचार का निम्वनवत शब्दों में आदेश —
🎯
🌹चरथ, भिक्खवे, चारिकं -
🌹बहुजनहिताय
🌹बहुजनसुखाय
🌹लोकानुकंपाय,
🌹अत्थाय हिताय सुखान देवमनुस्सानं।
🌹देसेथ, भिक्खवे, धम्म -
🌹आदिकल्याण,
🌹मज़्झेकल्याण,
🌹परियोसानकल्याण सात्थं,
🌹सब्बजनं केवलं परिपुण्ण परिसुद्ध
ब्रह्मचरिय पकासेथ’। " 🎯
🔸2) देवानंपिय (बुद्ध/अर्हत/देवों के प्रिय)
राजा चक्रवर्ती सम्राट असोक महान का
परिनिब्बान दिवस (मृत्यु) ।
🔸3) तथागत बुद्ध द्वारा जटिल उरूवेल
कस्सप की धम्मदीक्षा ।
🔸4) तथागत बुद्ध द्वारा सारिपुत्त की
धम्मदीक्षा ।
🔸5) सारिपुत्त के तीन भाई -
🔺सुंद,
🔺उपसेन व
🔺रेवत और
🔸तीन बहनें -
🔺चाला,
🔺उपचाला,
🔺सिसुपाला को भिन्न-भिन्न वर्षों में धम्मदीक्षा
प्राप्त हुई ।
🔸6) भिक्खु उरूवेला कस्सप का
परिनिब्बान ।
🔸7) धम्म सेनापति सारिपुत्त का नालाग्राम में
परिनिब्बान ।
🔸8) सारनाथ के मूलगंध कुटी विहार में
अनागारिक धम्मपाल ने 1931 में तक्षशिला
से विश्वगुरु तथागत गोतम बुद्ध की धातु
(अस्थि अवशेष) को लाकर स्थापित किया ।
🌹भवतु सब्ब मंगलं🌹
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Wednesday, November 6, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)