Friday, April 23, 2010

परदे के पीछे : महात्मा बुद्ध पर फिल्म की योजना

 

buddha

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इतिहास आधारित फिल्म ‘जोधा अकबर’ के फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर निर्माता डॉ. भूपिंदर मोदी के लिए महात्मा बुद्ध के जीवन पर भव्य फिल्म बनाने जा रहे हैं। केंद्रीय भूमिका के लिए खोज प्रारंभ हो गई है, क्योंकि किसी लोकप्रिय सितारे को यह भूमिका गोवारीकर नहीं देना चाहते। तीन वर्ष पूर्व लाइट ऑफ एशिया फाउंडेशन, कोलकाता और बियांड ड्रीम्स नामक कंपनी के सहयोग से श्याम बेनेगल महात्मा बुद्ध पर फिल्म बनाना चाहते थे। कोलंबो में इसके लिए विशाल भूखंड दिए जाने का प्रस्ताव भी था। आज के बाजारू हिंसामय युग में महात्मा बुद्ध के जीवन पर बनी फिल्म बहुत प्रेरक सिद्ध हो सकती है और परिवर्तन प्रस्तुत कर सकती है। मनोरंजन जगत में भी व्याप्त फूहड़ता को ऐसी फिल्म कुछ समय के लिए मिटा सकती है। यह एक बड़ी चुनौती है और ‘लगान’ तथा ‘जोधा अकबर’ के फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर इसे साध सकते हैं।

विस्तृत खबर के लिये यहाँ देखें ।

2 comments:

  1. फ़िल्म बने लेकिन साफ़ सुथरी, आज कल के मसाले ना डाले जाये तो जरुर हिंट होगी.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बहुत उपयोगी ब्लौग बनाया है आपने. कृपया मेरे ब्लौग पर भी आयें. वहां आपको अच्छी बौद्ध कथाएं और प्रसंग पढने को मिलेंगे जिन्हें आप स्रोत का उल्लेख करते हुए यहाँ भी पोस्ट कर सकते हैं.

    ReplyDelete