Thursday, February 22, 2024

दर्पण से सीखो

 "दर्पण से सीखो" बुद्ध और राहुल की कहानी एक ऐसी कहानी है, जिसमें बताया गया है कि कैसे बुद्ध ने अपने पुत्र राहुल को सत्य और शुद्धता का महत्व समझाया। इस कहानी में बुद्ध ने राहुल को एक दर्पण दिया और कहा कि वह उसमें अपना चेहरा देखे और अपने मन की अवस्था को जाने। बुद्ध ने राहुल को यह बताया कि जैसे दर्पण में दिखने वाला चेहरा अस्थिर और बदलने वाला होता है, वैसे ही हमारा मन भी अनित्य और परिवर्तनशील होता है। इसलिए हमें अपने मन को शांत और स्वच्छ रखना चाहिए, और झूठ बोलने से बचना चाहिए।







 




No comments:

Post a Comment