Saturday, September 7, 2013

स्पाइस स्टुडियोज द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘बुद्धा’ जी टीवी पर आठ सितंबर से….



बुद्ध के विचारों के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन व्यक्ति के रूप में उनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। इन्हीं बातों को आधार बनाकर स्पाइस स्टुडियोज द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘बुद्धा’ जी टीवी पर आठ सितंबर से शुरू हो रहा है।
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अभिनेता कबीर बेदी और समीर धर्माधिकारी ने शो के प्रोड्यूसर डॉ. बीके मोदी की मौजूदगी में पहला सीन शूट किया। यह मेगा टेलीसीरिज राजकुमार सिद्धार्थ के जीवन और उनके बुद्ध बनने के सफर को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगी।
हाँलाकि बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि टीवी कार्यक्रम 'बुद्ध' पर पहले धारावाहिक नहीं बल्कि फिल्म बनाने की योजना थी । फिल्मकार शेखर कपूर और आशुतोष गोवारिकर ने पटकथा लिखनी भी शुरू कर दी थी ।इस बीच निर्माता बी.के. मोदी को लगा कि इस तरह परियोजना के लिए टीवी में ज्यादा संभावनाएं हैं।
  • देखें टीवी शो 'बुद्ध' के लांच की एक झलक
  • आफ़ लाइन देखने के लिये यहाँ जायें ।

No comments:

Post a Comment